सफलता पाने के लिए अपने जुनून को खोजें महिलाएं: डा. किरण बेदी Dr Kiran Bedi

Dr Kiran Bedi

 

गुरुग्राम:Dr Kiran Bedi नवज्योति इंडिया फाउंडेशन ने डेफसिस सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर दमदमा स्थित एक रिसोर्ट में दीक्षांत समारोह एवं सौवेनीर रिलीज के  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. किरण बेदी ने सभी उद्यमियों को कहा कि सफलता पाने के लिए अपने जुनून को खोजें, अपने बाजार को जानें, अपने वित्त को प्राप्त करें। उस उद्यम में आगे बढऩे के लिए त्याग करना होगा। एक सलाहकार खोजें और अपने व्यवसाय को अच्छे से जानकर उसकी योजना बनायें। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, संगीत के कार्यक्रम हुए। उद्यमियों को उनके बेहतर प्रदर्शन पर ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गए एवं सलाहकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नवज्योति इण्डिया फाउंडेशन के 2023 के सौवीनेर का लांच किया गया। इस अवसर पर नवज्योति कि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उजाला बेदी चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

 

नवज्योति फाउंडेशन ने मनाया दीक्षांत समारोह Dr Kiran Bedi

अपने अनुभवों को सांझा करते हुए गांव घामड़ोज की कुसुम ने कहा कि नवज्योति में प्रोजेक्ट नवज्योति-डेफसिस इन्क्यूबेशन उद्यमिता विकास केंद्र (नाइस) से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्होंने केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पास फूड कोर्ट लगाया। वहां से आर्थिक रूप से मजबूती मिली है। अपने घर की आर्थिक मदद भी कर पा रही हैं। गांव रायसीना के जगदीश ने बताया कि प्रोजेक्ट नाइस से जुडऩे के बाद उन्हें एक नवीन तकनीक का पता चला अब वे मिट्टी के फिल्टर बनाएंगे और उसके माध्यम से साफ पानी पहुंचाएंगे।

ग्रामीण प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक नवज्योति की चांदनी बेदी ने कहा कि सोहना ब्लॉक के 150 से भी अधिक महिलाओं और पुरुषों के जीवन में बदलाव आया है। हमने इच्छुक महिलाओं, पुरुषों और किशोरों का एक समूह बनाया जो, विभिन्न उद्यमों में आगे बढऩा चाहते थे। सुरक्षित पेयजल को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के फिल्टर हो या खाना पकाने का कार्य सभी में उद्यमियों ने आगे आने का जोश दिखाया।

Share this post