‘नारि का सुर ’ फिल्म का लोकार्पण समारोह, पद्मश्री भाटिया सम्मानित

‘नारि का सुर ’ फिल्म का लोकार्पण समारोह, पद्मश्री भाटिया सम्मानित

मथुरा। ‘नारि ही शक्ति है ’ की पृष्‍ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘नारि का सुर’ के लोकार्पण समारोह का उद्घाटन करते हुए अन्याय के विरुद्ध संघर्षरत रहीं महिला पुलिस अधिकारी और वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल डा. किरण बेदी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्‍चात नारी ने संघर्षरत रह कर विजय प्राप्त की है किन्तु अभी भी सामाजिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्यत: वैचारिक संघर्ष की आवश्‍यकता है।

फिल्म के निर्माता सुनील तायल ने कहा कि यह फार्मूला फिल्म न होकर सार्थक – सौद्देश्‍य पूर्ण फिल्म है और विश्‍वास है कि यह फिल्म महिलाओं को सशक्त परिवार, सशक्त समाज और सशक्त राश्ट्र के निर्माण में शक्ति प्रदान करेगी।

‘नारि का सुर’ के निदेशक कुलदीप कौशिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बम्बइया फिल्म न होकर भरत मुनि के नाट्य शास्त्र पर आधारित प्रेरणात्मक फिल्म है और उन्हें विश्‍वास है कि यह फिल्म अन्य फिल्म निर्माताओं में भी एक नई सोच उत्पन्न करेगी।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती योगिता जी ने कहा कि युग बदला है और आधुनिक युग में घर – परिवार तक प्रत्येक सन्देश पहुँचाने के लिए फिल्म सशक्त माध्यम हैं। ‘नारि का सुर’ जैसी फिल्म नारी जगत में चेतना जागृत करेगी।

इस अवसर पर राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने कहा कि यह फिल्म मात्र 12 नारियों के संघर्ष की गाथा नहीं सम्पूर्ण नारी समाज के प्रति अत्याचार और संघर्ष का इतिहास है।

समारोह में ब्रज साहित्य और ब्रज संस्कृति के क्षेत्र में सेवारत विशिष्‍ट अतिथि पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया को उत्तरीय उढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

समारोह का प्रारम्भ सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य आशीष चतुर्वेदी द्वारा मंगला चरण के रूप में गणेश वन्दना तथा प्रमुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

Share this post